*बंदोबस्त त्रुटि सुधार के मांग को लेकर शिवसेना ने अभनपुर एसडीएम को सौपा ज्ञापन*,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
54

*बंदोबस्त त्रुटि सुधार के मांग को लेकर शिवसेना ने अभनपुर एसडीएम को सौपा ज्ञापन*,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

रायपुर::::::::::शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू व शिवसेना के रायपुर जिला शोशल मीडिया प्रभारी रविकान्त तारक (सोनु दिवाना) के नेतृत्व में अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायतो गांवों में बंदोबस्त त्रुटि हुआ है उसके सुधार के मांग को लेकर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है ।

शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि ग्राम पंचायतों व गांवों में बहुत ही ज्यादा मात्रा मे बंदोबस्त त्रुटि हुआ है जिसके चलते किसानों भाई कॉपी परेशान है और इधर उधर का चक्कर काट रहे है रकबा बंदोबस्त त्रुटि हुई है उसका सुधार किया जाय क्योंकि किसान भाई बंदोबस्त त्रुटि के मामले को लेकर तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं जिला कार्यालय का चक्कर काट रहे है व आवेदन कर रहे हैं, फिर भी किसानों की बंदोबस्त त्रुटि सुधार का समाधान आज तक नहीं मिला है ।

किसानों व शिवसेना मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम तामसिवनी में आवेदन भी दिया था बंदोबस्त त्रुटि के कारण किसान अपनी जमीन पर काबिज है, लेकिन उस जमीन का खाता विभाजन न होने नामकरण ना होने के कारण शासकीय योजना का लाभ नही ले पा रहे है ।

धान खरीदी के समय तो किसानों के रकबा त्रुटि होने के कारण बहुत से किसान भाई सही मात्रा मे धान नही बेच पाते और बहुत से किसान भाइयों के धान ब्रिकी के समय 5से 10कट्टा या ज्यादा कभी हो जाते है उसके बावजूद भी आज तक बंदोबस्त त्रुटि सुधार को लेकर कोई अधिकारी रूची नहीं दिखा रहे हैं ।

अभनपुर एसडीएम ने कहा है कि जिसका जिसका समस्या है उसका जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा ।

ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से प्रफुल्ल साहू शिवसेना रायपुर जिला सचिव, रविकान्त(सोनु दिवाना) शिवसेना रायपुर जिला शोशल मीडिया प्रभारी, त्रिलोकी साहू शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टंडन शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष, दिवाकर साहू शिवसेना सचिव अभनपुर विधानसभा, सागर साहू शोशल मीडिया प्रभारी शिवसेना अभनपुर विधानसभा, शिवसेना नेता करण तारक, आशीष साहू शिवसेना नेता अभनपुर, केवल साहू, नवा रायपुर अध्यक्ष मिलन गोस्वामी, शरद साहू , नारायण साहू, यसवंत साहू, अनिल साहू, कुबेर साहू, टेमन ठाकुर, गुलशन दास एव बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here