*पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर ,नक्सलियों ने की निर्दोष ग्रामीण की हत्या *,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::दिनांक 18/06/2023 की रात्रि ग्राम आईपेंटा थाना ईलमिड़ी के ग्रामीण धुर्वा धर्मैया पिता किष्टैया उम्र 45 वर्ष को रात्रि में अज्ञात माओवादियों द्वारा घर से अपहरण कर अपने साथ ले गये ।
दिनांक 19/06/2023 को आईपेंटा के जंगल पहाड़ में ग्रामीण एवं परिजनों द्वारा मृतक का शव बरामद किया गया ।
शव के पास से माओवादियों का पर्चा मिला जिसमे पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी है ।
परिजन एवं ग्रामीण द्वारा आज दिनांक 20/06/2023 को थाना ईलमिड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
वर्ष 2020 मे मृतक ग्रामीण के पुत्र की भी हत्या माओवादियों द्वारा की गई है ।
प्रकरण में शव के पी0एम0उपरान्त थाना इलमिड़ी द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।