ग्राम सभा में जनहित के विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव प्रस्तुत करे-कलेक्टर,,,,,,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
251

ग्राम सभा में जनहित के विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव प्रस्तुत करे-कलेक्टर,,,,,,,,

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

बीजापुर,,,,,,,,,,- वर्तमान जून माह में ग्राम सभा का आयोजन करने हेतु सभी एसडीएम को ग्रामीणों की सुविधानुसार ग्राम सभा की समय सारिणी जारी करते हुए ग्राम सभा का आयोजन कराने के निर्देश समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दिए। वहीं ग्राम सभा मे जनहित के मुददों को प्राथमिकता पूर्वक प्रस्तुत कर चर्चा कराने के निर्देश दिए। जिसमें मतदाता सूची का वाचन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त करने, जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु दस्तावेज की कमी होने की दशा में ग्राम सभा में अनुमोदन कराने, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, खाद्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने, मलेरिया, कुपोषण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अधिकारियों को ग्राम सभा में उपस्थित होकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बारिश की मौसम को मददेनजर रखते हुए, सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने, खाद बीज का वितरण किसानों को करने सहित स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन, आंगनबाडियों को साग-सब्जी लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हैण्डपंप विहिन बसाहटों में बारिश से पूर्व शेष बचे बसाहटों हैण्डपंप स्थापित कर शतप्रतिशत हैण्डपंप स्थापना कार्य पूर्ण करने को कहा। नरवा,गरुवा, घुरवा, बाडी के समीक्षा के दौरान नरवा उपचार की प्रगति की समीक्षा किया गया। वहीं गोबर की नियमित खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एवं लैम्प्स में वर्मी खाद का भंडारण एवं विक्रय समय-सीमा में सुनिश्चित कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् समस्त स्कूलों का मरम्मत कार्य, स्कूल खुलने से पहले पूर्ण करने निर्देश दिए। तेन्दूपत्ता के नगद भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए संग्राहकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here