*सब इंपेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क शिविर का आयोजन*,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,. कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन अभ्यर्थियों की सहायता हेतु शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस सिटी बीजापुर में 15 जून 2023 से 30 जून 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों के द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बीजापुर (मिनी स्टेडियम) में स्वयं उपस्थित होकर अथवा प्रशिक्षक श्री संदीप कुमार मोबाईल नंबर (6266045841) एवं श्री भवानीचरण सामल मोबाइल नंबर (9617580591) से संपर्क स्थापित कर पंजीयन करा सकते है।