* क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय जिमेदार अधिकारी झूठे विकास की गाथा बताने में व्यस्त,*,,,,,,,,,* नवनीत चांद*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*ओम मरकाम की रिपोर्टर*
जगदलपुर :::::::::::::बस्तर के बेटे नवनीत चांद का ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर जन चौपाल का दौरा।
बस्तर के माटी पुत्र , मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता जगदलपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के नवा गुड़ा टोडापाल ग्राम पंचायत पहुंचे, ।
नवनीत ने रात के अंधेरे में गाड़ी की रोशनी में जन चौपाल लगा कर ग्राम वासियों की सुनी समस्याएं किया संवाद ,।
ग्रामीण क्षेत्र मे ग्रामीण अपने मौलिक अधिकारों एवं वास्तविक विकास व सुविधाओ से वंचित,।
क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय जिमेदार अधिकारी झूठे विकास की गाथा बताने में व्यस्त ।
,जिमेदारो की लापरवाही के विरुद्ध संयुक्त संघर्ष का होगा आगाज ।
जन चोपाल में रामू नाग, चेतन बघेल, सुखनाथ नाग, दीपक, ओम मरकाम व ग्राम के ग्रामीण, महिला पुरुष बड़े बुजुर्ग युवक युवतियां मौजुद रही ।