*आवापल्ली बसागुडा रोड पर दुर्गा मंदिर के पास रोड से 20-25 मीटर की दुरी पर 3kg का टिफिन बम बरामद, पेड़ के निचे लगाया गया था IED, केरिपु 168 की टीम द्वारा मौके से बरामद कर किया गया नष्ट*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*मौके पर IED बरामद एवं निष्क्रिय*
बीजापुर:::::::::::माओवादियों द्वारा आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास रोड से 20-25 मीटर की दूरी पर 03 किग्रा का IED लगाया गया था ।
सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने के लिये पेड़ के नीचे लगाया गया था IED ।
दिनांक 10/06/2023 को केरिपु 168वी वाहिनी के द्वारा एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान लगभग 12-00 बजे IED किया गया बरामद ।
मौके पर मुरदण्डा कैम्प केरिपु बल 168 द्वारा IED बरामद कर सुरक्षित रूप से किया गया नष्टीकरण।
सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सुझबूझ से माओवादियों के मंसूबो को किया गया विफल।