*हड़ताल के 25 वें दिन, पटवारियों ने फूंकी ,सरकार के एस्मा आदेश की प्रतियां *
*आंदोलन को धार देने आमरण अनशन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेराने की बन रही रणनीति *,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::राज्य सरकार ने पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एस्मा लगाये जाने से नाराज पटवारियों ने हड़ताल के 25 वें दिन सरकार के एस्मा आदेश की प्रतियों को जलाकर जमकर नारेबाजी की।
हड़ताल को धार देने के लिए अब पटवारी आने वाले दिनों में आमरण अनसन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेरने की तैयारी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर जिला पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहा हैं।
पटवारियों के हड़ताल के समर्थन में बहुत से संगठनों ने अपना समर्थन देकर उनकी मांगों को वाजिब करार दिया हैं।
जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ व बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय में पिछले 25 दिनों से 70 पटवारी हड़ताल में हैं।
पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से जाति आय, निवास, खाद बीज ऋण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रजिस्ट्री व प्रशासनिक काम अटक गये हैं।
पटवारी प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है और इनके लंबे समय से हड़ताल पर होने से लोगों को राजस्व मामलों के कार्यो के लिए उन्हें दोचार होना पड़ रहा हैं।
इधर हड़ताल के 25 वें दिन पटवारियों ने चारों ब्लॉकों में सरकार द्वारा लगाये गए एस्मा की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया गया।
बीजापुर के पटवारी बीरा राजा बाबू ने बताया कि शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया का विरोध करते हुए एस्मा की प्रतियां जलाई गई।
उन्होंने बताया कि आंदोलन को आगे धार देने के लिए आगामी दिनों में आमरण अनसन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेराव की तैयारी चल रही हैं।
लेकिन अभी तारीख और दिन तय नहीं किया गया हैं। प्रांतीय निर्देश का इंतजार हैं।
बीरा राजा बाबू ने बताया कि उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।