आजादी के 75 वर्षों बीत जाने के बाद भीं, ग्रामीण आदिवासी झरिया, नाला, का पानी पीने को मजबूर, क्षेत्र मे शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई की लचर व्यवस्था, जिम्मेदार जन प्रति निधि मौन,,,, भरत कश्यप,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
161

*आजादी के 75 वर्षों बीत जाने के बाद भीं ,ग्रामीण आदिवासी झरिया, नाला, का पानी पीने को मजबूर, क्षेत्र मे शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई की लचर व्यवस्था, जिम्मेदार जन प्रति निधि मौन,,,, भरत कश्यप,**,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर :: तोकापाल:::::::::मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी युवा भरत कश्यप के नेतृत्व में “तोकापाल ब्लाक” के ग्राम सालेपाल2 के तुमपानी पारा में जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीण की विभिन्न समस्या, झरिया पानी पीने को मजबूर ग्रामीण जिम्मेदारो के खिलाफ होगा प्रदर्शन ।

-चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र स्तर पर लगातार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के नेता व मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में पार्टी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं!

पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत सालेपाल के दर्जनों ग्रामवासी ने पार्टी की सदस्यता ली, एवं ग्रामीण ने बताई अपनी विभिन्न समस्या, ।

गांव की समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों से सवाल किया जायेगा , ।

समस्त बस्तर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के बिना बस्तर में विकास संभव नहीं ।

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस लगातार ना केवल शहर बल्कि बस्तर के अलग-अलग हिस्सों में व्याप्त समस्या को लेकर संवेदनशील है।

हम ना केवल मुद्दे को निदान के लिए सामने ला रहे , बल्कि इसे पूरा करने जनहित में संघर्षरत भी हैं ।

इसी कड़ी में तोकापाल ब्लॉक के सालेपाल 2 तुमपानी के ग्रामीण झरिया पानी पीने को आज भीं मजबूर, देश को आजाद हुऐ 75 वर्ष बीत गए मगर क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई, जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह लचर व्यवस्था हैं ।

जब उदासीन जनप्रतिनिधि और प्रशासन तक आम जनता की बात ना पहुंचे तो विकल्प भी कहां रह जाता है?

मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप ने कहा कि शासन प्रशासन के अधिकारी के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी नींद से जागे और व्याप्त बुनियादी समस्याओं के साथ बस्तर के समस्याओं का निराकरण करें।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों झूठी भाषणों बाजियों मे व्यस्त!

जल्द ही ब्लाक व जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान जोगा मुचाकी,लख्खू माड़वी,मासा माड़वी,हांदो,राजू मण्डावी,सन्तो पोड़ियामी, सुदरू, सम्पत करटामी,बामन माड़वी,रामा पोयामी,राजू पोड़ियामी,सावन पोयामी,गोंचू सहित सैंकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here