*लंबित डीए वा माँगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रभारी मंत्री वा विधायक को सौंपा ज्ञापन*,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
82

*लंबित डीए वा माँगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रभारी मंत्री वा विधायक को सौंपा ज्ञापन*,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीजापुर के जिला सचिव कैलाश रामटेके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि लंबित डीए वा माँगो को लेकर दो दिवसीय बीजापुर दौरे पर आये छ्ग शासन के आबकारी एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय कवासी लखमा वा विधायक माननीय विक्रम मण्डावी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि कई चरणों मे जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जा चुका है।खेद है कि आज पर्यन्त तक कार्यवाही नही होने के कारण कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं।ज्ञात हो कि 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया गया था 14 सूत्रीय माँगों को लेकर ।उक्त आंदोलन को संज्ञान मे लेकर पिंगुआ कमेटी का गठन किया गया कितुं आज पर्यन्त तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई।मँहगाई भत्ता ,सातवें वेतनमान पे गृहभाड़ा भत्ता, डी ए एरीयर्श राशि हेतु अनिश्चित कालीन आंदोलन किया गया जिस पर शासन के वरिष्ठ मंत्री रवीन्द्र चौबे जी के द्वारा मीडिया के समक्ष हुये समझौते के अनुसार पूर्ण आदेश जारी किया जाना था किंतु आंशिक आदेश जारी हुआ ।इसके बाद पुनः आश्वासन नही समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।जिसके तहत 3मार्च को जिला मुख्यालयों मे वा 18 मार्च 2023 को रायपुर मे प्रांत स्तरीय धरना प्रर्दशन किया गया।जिसमे मुख्य रूप से सभी विभागों की वेतन विसंगति दूर करने,शिक्षक एल बी संवर्ग की पूर्व सेवा गणना,चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश,पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित करना शामिल है।ज्ञापन के जरिये छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन मे जल्द आदेश जारी करने की माँग की है।प्रतिनिधि मंडल मे जिला संयोजक के डी राय,जिलाध्यक्ष माे जाकिर खान,लिपिक संघ के राजेन्द्र पसपुल,छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रहलाद जैन,कैलाश रामटेके,पटवारी संघ के वीरा राजा बाबु ,सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजेश मिश्रा वा संजीव अवस्थी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here