*भारतीय संस्कृति और मूर्तिमान वीरता की प्रतीक, महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 299 वीं जयंती पर, विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया नमन*,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
राजा तलाब क्षेत्र में हर साल 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जाती है। इस बार इनकी 298वीं जयंती मनाई जा रही है। उनको हमेशा से एक बहादुर, आत्मनिष्ठ, निडर महिला के रूप में याद किया जाता है। ये अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थी उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने धनगर समाज के साथ राजमाता अहिल्या बाई होल्कर के प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया साथ ही जय हो अहिल्या बाई हिंदी गीत का पोस्टर विमोचन कर गायक दीपिका व दीक्षा धनगर को बधाई दी । श्री जुनेजा ने धनगर समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पा माला पहनाकर सम्मानित किया साथ जयंती के अवसर पर वराडे धनगर समाज द्वारा राहगीरों के लिए स्वल्पाहार,फल एवम रसना वितरण कर उनकी जयंती मनाई इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष सुब्बाराव सावरकर, सुब्रत डे,तरुनेश परिहार ,जीवन धनगर,गणपत राव खराने, पारस गौतम,लालेश धनगर ,मुकेश धनगर,बृजेश धनगर,दीपक खराने, निखिल प्रधान देवा विनोदिया रमन हैदर अली विकास हैदर अजय चौधरी सौरव वर्मा होमेन्द्र सिन्हा,कमल घृतलहरे,विजय सिक्का उपस्थित रहे।