*माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, दोषी को सजा दिलाने की मांग की*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर,भोपालपटनम ::::::::::::::::: माओवादियों के द्वारा दिनांक 10/05/2023 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा है, कि विगत 26 अप्रैल 2023 रात को जिला बीजापुर ब्लॉक भोपालपटनम ग्राम पंचायत पेगडापल्ली गांव की 18 साल की पीरला आरती को 12:00 बजे रात को घर में सोई हुई ।
आरती को कारम गणपत उठाकर अपने साथ ले जाकर अभद्रता के साथ अत्याचार कर हत्या करके एक पेड़ में फांसी लटका दिया।
इन अत्याचार दोषी के खिलाफ लड़की की परिवार एवं गांव के सभी छोटे बड़े के सहमति के साथ मद्देड थाना में दोषी पर एफ आई आर दर्ज कराने के बाद कारम गणपत को पुलिस ने गिरफ्तार कर केवल 3 दिन के अंदर मद्देड टी आई लड़का के परिवार से 150000 रुपए लेकर गणपत को छोड़कर फरार होना घोषित कर दिया ।
अत्याचार दोषी अपराधियों से पैसा खाके छोड़ने का टी आई को हम कड़ी निंदा करते हैं।
यह है कि दोषी कारम गणपत को गिरफ्तार कर सजा दिया जाए।
ऐसे अपराधियों से पैसा लेकर बचाए जा रहे, मद्देड टी आई को पद से बर्खास्त करें।
इस घटना को दोबारा जांच कर लड़की के परिवार को न्याय दिलाया जाए।
यह प्रेस विज्ञप्ति भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी मद्देड कमेटी ने जारी की है।