बहुत जल्द बीजापुर से वाया भोपालपटनम महाराष्ट्र होते हुए तेलंगाना राज्य की बस सेवा प्रारंभ होगी *,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
भोपालपटनएम ,,,,,,,,जिले की क्षेत्रवासियों के मांग के अनुरूप विधायक बीजापुर एवम उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण के माननीय विक्रम शाह मंडावी के सहयोग से तेलंगाना राज्य के आसिफाबाद डिपो मंचिर्याल डिपो एवं भोपाल पल्ली डिपो के तेलंगाना राज्य की बस सेवा प्रारंभ करने की तैयारी हो चुका है। जिसके लिए कल दिनांक 18/04/2023 को दोनों ही दीपों के मैनेजर सहित उनके कर्मचारी का दल के साथ विधायक महोदय से बस सेवा प्रारंभ करने के लिए चर्चा की गई है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए विधायक महोदय ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए बस सेवा प्रारंभ करने की सरकारी अमल पर बात करने की चर्चा की है। यह बस सेवाएं बीजापुर जिले से सुपरफास्ट लग्जरी एवं सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपालपटनम से हनुमाकोंडा एवं बीजापुर से हैदराबाद और बीजापुर से असीफाबाद मंचिर्याल चंद्रपुर तक बस सेवाएं प्रारंभ करने पर चर्चा किया गया है। जिससे अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद बस सेवाओं की उपेक्षा हो रही थी जिसकी सपना साकार हो गया जिसके लिए क्षेत्र की जनता क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। और सहयोग प्रदान हेतु सभी को आभार प्रकट किया है।