एजुकेशन सिटी ने निर्माणधीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
कार्य में प्रगति लाने मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
बीजापुर,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने एजुकेशन सिटी में विभिन्न निर्माणधीन भवनों का औचक निरीक्षण कया। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय हेतु निर्माणधीन भवन को कार्यों का जायजा लिया जहां 2 ब्लाक का स्लैब पूर्ण हो चुका है। वहीं 1 ब्लाक कालम स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर श्री कटारा ने आगामी शिक्षा सत्र में कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में और अधिक प्रगति लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता, संतोषजनक पाया गया। कलेक्टर ने गुणवत्ता में किसी भी तरह कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।