* अवैध सागौन तस्करी , विभागीय फर्जी सील बनाकर इस्तेमाल करने वाले आरोपी, को वनविभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर,भोपाल पटनम:::::::::::::डीएफओ अशोक पटेल एंव भोपालपट्टनम रेंजर पुष्पेंद्र सिंह सहित वन अमले की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी सदानंद बेरोजी को गिरफ्तार कर दस दिनों की रिमांड में जेल भेजा ।
काफी समय से आरोपी सदानंद बेरोजी भोपालपट्टनम क्षेत्र में लगातार सागौन तस्करी को अंजाम दे रहे थे ।
, बफर क्षेत्र सहित सामान्य वनमंडल क्षेत्र में सागौन के पेड़ों को काट तेलंगाना के लकड़ी तस्करों को भेज रहे थे ।
इस काम को अंजाम देने के लिए वनविभाग के फर्जी टीपी ओर सील के इस्तेमाल करने की लगातार खबरे आ रही थी, जिसे आज दस दिनों के लिए रिमांड पर जेल भेजा गया।