20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा सुनकर बीजापुर के किसानों में उत्साह का मौहाल,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
अब पूरा धान बेचने से अतिरिक्त आमदनी में होगा इजाफा -राधास्वामी कोड़ियाम
बीजापुर ,,,,,,,,,,, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 15 से बढ़ाकर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों में किसान कड़ी मेहनत कर कृषि का कार्य करते है। लगातार राज्य शासन द्वारा किसान हित के निर्णय से किसान खुशहाल नजर आ रहे है। कृषि को बढ़ावा देने के शासन की योजनाओं से किसानो ने भरपूर लाभ उठाया और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया। ऐसे में एक बहुत बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई जिससे कि अब 15 के बजाय 20 क्विंटल धान की खरीदी छतीसगढ़ सरकार करेगी। यह सुनकर किसानो ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही उसूर ब्लाक के किसान राधास्वामी कोड़ियाम ने बताया अपने खाता पर पूरा धान बेचने के बाद भी धान बच जाता था 15 क्विंटल की सीमा निर्धारित थी जबकि उनके खेत मे अधिक धान का उत्पादन होता है। अब मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 क्विंटल धान खरीदने पर सभी धान आसानी से बेच सकूंगा। किसान राधस्वामी के पास उनकी पत्त्नी और बेटे सहित लगभग 25 एकड़ कृषि भूमी है। तालाब से पर्याप्त सिंचाई कर हर साल अच्छी उत्पान हो रहा है। इसी तरह तुमनार निवासी किसान राजू तेलम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम किसानों के बारे में सोचा और लगातार हमारे हित मे फैसला ले रहे है। जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे जिले के अलग-अलग जगहों से किसानो ने अपनी-अपनी खुशी जाहिर कि जिसमें भोपालपटनम ब्लाक के संगमपल्ली के किसान वासम चंन्द्रैया, नैमेड़ के हीरालाल, मांझीपारा बीजापुर के किसान सोनसाय सहित धनोरा के किसान सुमन खेस ने भी मुख्यमंत्री जी के ऐतिहासिक निर्णय के लिए उन्हे साधुवाद दिया।