*ओरछा मार्ग बटुम के पास नक्सलियों ने लगाए बैनर, पत्थरों से सड़क जाम की, फेंके फर्चे।गोलू मरकाम के साथ आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
72

*ओरछा मार्ग बटुम के पास नक्सलियों ने लगाए बैनर, पत्थरों से सड़क जाम की, फेंके फर्चे।गोलू मरकाम के साथ आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

नारायणपुर – बीती रात नारायणपुर ओरछा मार्ग बटुम के पास नक्सलियों ने बैनर और पत्थर डालकर,आस – पास में पर्चे फेंक कर रास्ता जाम कर दिया है, ओरछा थाना क्षेत्र का मामला ,
ओरछा मार्ग में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत पैदा कर रास्ता बंद कर दिया है, नक्सलियों ने बयान मे नेलनार एरिया कमेटी द्वारा साम्राज्यवादी लूट से जल, जंगल, जमीन व संसाधनों को बचाने का बैनर लगाए है, बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली पहले भी कई बार नक्सली आतंक मचा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here