लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक,,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
सभी निर्माण कार्य समय-सीमा के अर्न्तगत गुणवत्तापूर्ण हो -कलेक्टर
बीजापुर ,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में लोक निर्माण विभाग अर्न्तगत बन रहे सड़क, पुल-पुलिया का विस्तृत समीक्षा करते हुऐ निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को स्वयं उपस्थित होकर सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। वहीं कार्यो में बाधा डालने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने सहित जिनका कार्य संतोष जनक नहीं है उन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में पर्याप्त मजदूरों की संख्या एवं आवश्यक मशीनरी समान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए, बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित थे।