*मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ,विधायक अनूप नाग ने वर-वधु को दिया सुखमय का आर्शीवाद*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
71

*मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ,विधायक अनूप नाग ने वर-वधु को दिया सुखमय का आर्शीवाद*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

अंतागढ:::::::: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोरंसचना विकास प्राधिकारण के सदस्य श्री अनुप नाग ने वर-वधु को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया।

सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनूप नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रीति-रिवाज, पंरपरा का पालन करते हुए बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न किया जा रहा है। अंतागढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन होना इस अंचल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता अपने संतान का व्यस्क होते ही उसके विवाह के लिए चिंतित रहते है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब परिवारों को इस चिंता से मुक्ति मिली है, इस योजना के क्रियान्वयन से फिजूल खर्ची भी रूका है। शासन द्वारा परंपरा का पालन करते हुए धूम-धाम से कन्या का विवाह संपन्न कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here