विकेंद्रीकृत जनदर्शन एवं जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का करें सुगमतापूर्वक समाधान- बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह,,,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
61

विकेंद्रीकृत जनदर्शन एवं जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का करें सुगमतापूर्वक समाधान- बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह,,,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण सहित आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युतीकरण एवं स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन करने दिए निर्देश

कमिश्नर बस्तर ने बीजापुर में विभागीय एवं विकास कार्यो की ली समीक्षा बैठक

बीजापुर 27 दिसंबर 2024- बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह द्वारा बीजापुर जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया गया।
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बैठक में कहा कि छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अंदरूनी ईलाके के ग्रामीणों को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय न आना पड़े इसके लिए एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत द्वारा विकेन्द्रीकृत जनदर्शन-जनचौपाल एवं जनसमस्या निवारण शिविर का नियमित आयोजन किया जाए, ताकि ग्रामीणों की स्थानीय स्तर पर उनके समस्याओं का समाधान सुगमतापूर्वक हो सके। उन्होंने बैठक में नियद नेल्लानार क्षेत्रों में संचालित बीजापुर एक्सप्रेस बस सेवा, ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं, जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण, स्पोर्ट्स एकेडमी, नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन, सड़कों का विस्तार विद्युतीकरण, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, राशन दुकान सहित ग्रामीणों को आधार, आयुष्मान, राशनकार्ड, बैंक पासबुक सहित आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने, अमृत सरोवर की सर्वाधिक स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति आंगनबाड़ी में विद्युतीकरण, स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन सहित कृषि उद्यानिकी, क्रेडा, वनअधिकार पत्र की विस्तृत समीक्षा करते हुए नियद नेल्लानार योजना के ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को शतप्रतिशत विद्युतीकरण कराने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय प्रमुख द्वारा महीने के तीसरे शनिवार को कार्यालय की साफ-सफाई एवं परिसर की स्वच्छता हेतु स्वेच्छा से सहभागिता निभाने पर जोर देते हुए कहा कि इसे अपनी आदत में शामिल करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने स्कूल और शैक्षणिक संस्थाओं में साफ-सफाई का कार्य शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के द्वारा किए जाने कहा। कमिश्नर ने कहा कि न्यौता भोज का आयोजन शत-प्रतिशत स्कूलों में हो जिसके लिए जिला स्तर के अधिकारी आवश्यक पहल करें। स्कूलों को गोद लेकर नियमित न्यौता भोज का आयोजन करें, बच्चों के साथ समय बिताएं एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के स्कूलों में विज्ञान, गणित, वाणिज्य जैसे विषयों का क्लास लें और विद्यार्थियों का कैरियर गाईडेंस भी करें। कृषि-विज्ञान जैसे विषयों के लिए वर्चुअल क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए। वहीं समाज कल्याण विभाग को कृत्रिम अंग के परीक्षण शिविर का आयोजन करने, कोटप्पा एक्ट के तहत सतत कार्यवाही करने सहित बैंकिग सुविधाओं के विस्तार, शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आबंटन, जनजातीय परिवारों को दुधारू गाय प्रदान करने परिवारों का चिन्हांकन करने एवं जल-जीवन मिशन के तहत स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में नल कनेक्शन प्राथमिकता के साथ पूर्व करने सहित विभिन्न विकास कार्यों के समुचित संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास अर्न्तगत किए गए कार्यो को विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन विभाग,नगरीय प्रशासन विकास के संभागीय स्तर के संयुक्त संचालक, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीएमओ एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण विडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here