* छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ब्लॉक शाखा भोपालपटनम में बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्षता में किया गया*,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
98

* छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ब्लॉक शाखा भोपालपटनम में बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्षता में किया गया*,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

दिनांक:::::::::: 2004 से पूर्व नियुक्त शिक्षक संघठन छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ब्लॉक शाखा भोपालपटनम में बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष अरगेल तिरुपति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एनपीएस/ओपीएस विकल्प भरने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने शासन के निर्देशानुसार 2004 से 2022 के मध्य नियुक्त कर्मचारियों को ओपीएस/एनपीएस का विकल्प भरा जाना है, किन्तु 2004 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों के संबंध में शासन का कोई निर्देश नहीं है, इस कारण विकल्प पत्र न भरकर शासन को निर्देश जारी करने आवेदन पत्र देने का निर्णय लिया गया। सभी ने एकमत होकर अपनी सहमति दी गई है। इस अवसर पर संघठन के ब्लॉक सचिव श्रीनिवास एटला, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम पुप्पाल एवं अन्य पदाधिकारी तथा समस्त शिक्षक 1998 बेच उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here