*विकासखंड मुख्यालय 3 दिवसीय मेला शुरू हुई। डांग देव, सिरहा के साथ ग्राम गायता रामूराम दुग्गा और ग्राम प्रमुखों ने मेला खंभे की पूजा अर्चना कर मेला स्थल की परिक्रमा कर तीन दिवसीय वार्षिक मेला का विधिवत शुभारंभ किया*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
99

*विकासखंड मुख्यालय 3 दिवसीय मेला शुरू हुई। डांग देव, सिरहा के साथ ग्राम गायता रामूराम दुग्गा और ग्राम प्रमुखों ने मेला खंभे की पूजा अर्चना कर मेला स्थल की परिक्रमा कर तीन दिवसीय वार्षिक मेला का विधिवत शुभारंभ किया*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल::::::::::::विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल का 3 दिवसीय मेला 24फरवरी को शुरू हुई, डांग देव, सिरहा के साथ ग्राम गायता रामूराम दुग्गा और ग्राम प्रमुखों ने मेला खंभे की पूजा अर्चना कर मेला स्थल की परिक्रमा कर तीन दिवसीय वार्षिक मेला का विधिवत शुभारंभ किया। ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के वार्षिक मेला में भारी भीड़ देखने को मिला।
मेला में सबसे अधिक रौनकता आकाश झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झूला, मिक्की माउस, जम्पिंग, मिनी ट्रेन, कार झूला में रहा। बच्चे, युवक युवतियों की भीड़ देखने को मिला।

वार्षिक मेला के पहले दिन खिलौने के दुकान, झूला के संचालकों खूब कमाई किया। आकाश झूला 80रूपये, ड्रेगन 60रूपये, मिनी ट्रेन 50रूपये, जंपिंग 20रूपये, मिक्की माउस 30रूपये दाम प्रति व्यक्ति को प्रवेश दिया। मंहगे दाम लगने के बावजूद लोगों की कतार लगी रही। सभी झूला महाराष्ट्र, राजनांदगांव, रायपुर, धमतरी से पहुंचे थे, पहले सभी ने खूब कमाई किया। खिलौने के दुकानदारों ने पिछले साल की अपेक्षा अधिक दाम पर खिलौने बेचकर दुगुना कमाई किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here