*मनिषा निशाँत ठाकुर द्वारा जनपद निधि से डिजिटल संगीत यंत्रों की भेंट *,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
,भानूप्रतापपुर:::::::धर्म नगरी सम्बलपुर ,गीत संगीत व भक्ति में रुचि रखने वाले भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के सम्बलपुर ग्रामिणो को ऑक्टो पैड , इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गन कैसीओ, कराओके सिस्टम, ब्लूटूथ माइक सेट वअन्य डिजिटल वाद्य यंत्र , मनिषा निशाँत ठाकुर सभापति जनपद सदस्य द्वारा जनपद विकास निधि से सामुदायिक उपयोग हेतु, प्रदाय किआ गया , जिसे पाकर संगीत प्रेमी में खासा उत्साह देखा गया , उक्त अवसर सरपंच श्रीमती अनिता रावटे , पंच राजेन्द्र दर्रो , पंच कौशिल्या टांडिया , पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी संचेती व श्री जितेंद्र ठाकुर , श्री गणेश यदु श्री राकेश तिवारी ,श्री पी आर ठाकुर ,श्री खिलावन साहू श्री गजानन सिंह ठाकुर , श्री मुन्नालाल ठाकुर, श्री बलराम भोयर , श्री गणेश शर्मा व अन्य गणमान्यो के सांथ ही शिव शक्ति महिला मंडल , आदर्श समूह , सरस्वती शिशु मंदिर परिवार व धर्मजागृति समूह के सदस्य उपस्थित रहे ।