*18 वर्षों से जमें तहसील कार्यालय के बाबू सहायक ग्रेड 2 को कलेक्टर ने किया स्थानांतरण कार्यालय*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर,भोपालपटनम::::::::::: कलेक्टर जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक 133 / वले/ स्था/ वित 2023 बीजापुर दिनांक 23 फरवरी 2023 राज्स्व विभाग अंतर्गत जिला बीजापुर के राज्स्व कर्मचारियों के मध्य प्रशासनिक दृष्टि कोण से कार्य करने हेतु आगामी आदेश पर संतोष कुमार इमडी सहायक ग्रेड 2 जो तहसील कार्यालय भोपालपटनम मेंं थे उन्हें जिला कार्यालय बीजापुर में पदस्थापना दी गई है ,
वहीं बलराम नेताम सहायक ग्रेड 2 जिला कार्यालय बीजापुर को तहसील कार्यालय भोपालपटनम मेंं पदस्थापना दी गई है ,
जिसकी प्रतिलिपि तहसीलदार भोपालपटनम को संबंधित कर्मचारी को तत्काल भार मुक्त करने तथा अधीक्षक जिला कार्यालय बीजापुर को तथा संतोष कुमार इमडी सहायक ग्रेड 2 तहसील कार्यालय भोपालपटनम को तथा बलराम नेताम सहायक ग्रेड 2 जिला कार्यालय बीजापुर को भेजी गई है ,
विदित हो कि विगत महीने जनपद कार्यालय के बाबू स्थानीय होने का लाभ उठाते हुए 18 वर्षों में कुर्सी को हिला पाने में किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटा सके कि,