प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार का किया अवलोकन,,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट ,,,,
बीजापुर ,,,, प्रवास पर छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य (आबकारी) वाणिज्य कर तथा जिले के प्रभावी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भैरमगढ़ ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। जहाँ गर्भवती माताओ, मरीजों एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान गर्भवती माताओ को प्रसव तक अस्पताल में रूकने और संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया। वहीं गर्भवती माताओं एवं अन्य मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा सहित अस्पताल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को आवश्यक पोषक आहार एवं समुचित देखरेख के निर्देश दिए।