*ज़िला शिक्षा अधिकारी ने , भोपाल पटनम मे विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर, टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए *,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
217

*ज़िला शिक्षा अधिकारी ने , भोपाल पटनम मे विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर, टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए *,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम::::::::::: विकास खंड भोपालपटनम मे श्री बी. आर. बघेल ज़िला शिक्षा अधिकारी ज़िला – बीजापुर की अध्यक्षता मे खंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई है ।

बैठक मे जाति प्रमाण – पत्र , जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2023 ऑनलाइन आवेदन , सुघ्घर पढ़वैया , बुनयादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान , उपचारात्मक शिक्षण, सरल कार्यक्रम , सीख कार्यक्रम , परीक्षा पूर्व तैयारी , सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई है ।

एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित विकास खंड के समस्त संस्था प्रमुखों एवं प्रधान पाठको को संस्थाओ मे नियमित विद्यालय मे समय से उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया , एवं कर्त्तव्य निर्वहन मे कोताई होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कहीं है ।

बेहत्तर शिक्षा गुणवत्ता हेतु टीम भावना एवं सकारात्मक सोच के साथ काम करने के लिए कहा गया है ।

बैठक मे कंडिक नारायण खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने विभागीय योजनाओं को समय – सीमा एवं प्रभावी ढंग से करते हुए सकारात्मक परिणाम से छात्र / छात्राओ को लाभान्वित करने की बात उपस्थित समस्त संस्था प्रमुखों से कहीं है ।

बैठक मे श्री मिर्जा खान बी आर सी भोपालपटनम एवं विकास खंड के समस्त सी ए सी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here