*सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात पुलिस, परिहन विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,
बीजापुर:::::::::::::: पुलिस मुुख्यालय के आदेश के परिपालन में यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री. विनीत साहू, जिला परिवहन अधिकारी श्री. किशन लाल माहौर, उप अभियंता नेशनल हाईवे महेश बैना, पीडब्ल्यूडी उप अभियंता गजेन्द्र ठाकुर, ओमप्रकाश भगत, जांगला थाना प्रभारी धर्माराम तिर्की, उपनिरीक्षक अशवनी पासवान द्वारा बीजापुर से जांगला कर्रेमरका तक सड़क दुर्घटना घटनास्थल का निरीक्षण की कार्यवाही किया गया ।
जिसमें शहर बीजापुर में सड़क चिन्ह (जेब्रा क्रासिंग, रोड मार्किंग, स्टाॅप लाईन, ऐज मार्किंग) आदि कमियों को दूरकर जिला बीजापुर में सड़क दुर्घटना से होने वाले मृत्यु दर को कम किया जा सकें।
निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों मे सुधार करने हेतु PWD और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सूचित किया गया है l
भ्रमण के दौरान सम्बंधित विभाग को कमी दूर करने के लिए अवगत कराया गया है l