*ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे , सुदूर ग्रामों के विद्यालयों , स्कूलों का निरीक्षण किया,नियमित शिक्षकों को शिक्षा, गुणवत्ता , शिक्षकों की उपस्थिति , नियमित शिक्षकों , मध्यान्ह भोजन का मीनू अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए *,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम:::::::::::::::ज़िला शिक्षा अधिकारी बी. आर. बघेल के निर्देशन मे निरंतर विकास खंड भोपालपटनम के सुदूर ग्रामों के विद्यालयों मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम कंडिक नारायण ने संकुल केंद्र – वरदली एवं संकुल केंद्र – सकनापल्ली के स्कूलों का निरीक्षण किया ।
नियमित शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण शिक्षा गुणवत्ता , शिक्षकों की उपस्थिति , नियमित शिक्षकों , मध्यान्ह भोजन का मीनू अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ।
विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का भी आकलन किया गया , साथ ही नियमित उपचारात्मक शिक्षण हेतु शिक्षकों को समझाइश दिया गया ।