जिला-बालोद में
दिनांक 18.01.2023
31 गुड सेमरिटन्स (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से किया गया सम्मान
निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, मॉडल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 स्कूली बच्चों का भी किया गया सम्मान
लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु शिविर का अयोजन किया गया जिसमें 108 व्यक्तियों का लर्निंग लायसेंस एवं नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शीविर में 35 वाहन चालको का किया गया नेत्र एवं स्वास्थय जांच
33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2022 तक) का समापन कार्यक्रम सम्पन्न।
यातायात शाखा बालोद द्वारा पुरा सप्ताह नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ, हेलमेट पहनने संदेश हेतु बाइक रैली, स्कूली बच्चों के निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, मॉडल प्रतियोगिता, गुलाब फुल भेंट कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता करना तथा आम सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु किया गया प्रयास।
जिले के स्काउट गाईड तथा अन्य स्कूली व छात्र-छात्राओं के द्वारा निभायी गयी महत्वपूर्ण सहभागिता।
दिनांक 17.01.2023 को जिला बालोद 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह यातायात कार्यालय बालोद के सामने आयोजित किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि माननीय संगीता सिन्हा क्षेत्रीय विधायक संजारी बालोद ने दीप प्रज्जवलित कर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम किया गया बाद छत्तीगढ़ राज्य के राजगीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान 31 गुड सेमेरिटन्स नेक व्यक्तियों एवं 41 स्कूली छात्र/छात्राओं जिन्होने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मनित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमति संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद जिला कलेक्टर बालोद श्री कुलदीप शर्मा, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री आयुष जैन डीएफओ बालोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर सुश्री नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक बालोद सोनसाय मौर्य एवं श्री बोनीफास एक्का, रक्षित निरीक्षक श्री मधुसुदन सिंह नाग, यातयात प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी, थाना कोतवाली बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, कृष्णाकांत दुबे, डॉ. प्रदीप जैन एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला बालोद के परिवहन विभाग तथा शासकीय विभाग एवं स्वास्थय विभाग के सहयोग से क्रमश: हेलमेट रैली, लर्निंग लायसेंस बनवाने व तथा वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। नेत्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर वाहन चालकों के द्वारा वाहन चालन में समर्थता के बारे में जाना गया तथा वाहन चालन के संबंध में नेत्र व स्वास्थ्य के महत्ता से अवगत कराया गया।
स्कुली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का विभिन्न विधाओं जैसे निबंध, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, मॉडल प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात जागरूकता से उन्हंे जोड़कर उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हे सम्मानित कर भविष्य में जागरूक नागरिक बनाने हेतु प्रेरित किया गया। स्काउट गाइड के बच्चो द्वारा यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस बालोद के साथ तैनात कर उन्हें प्रयोगिक तौर पर सड़क सुरक्षा के पहलुओं के बारे में अवगत कराकर गुलाब फुल भेंट कार्यक्रम का आयोजन जय स्तंभ चौक बालोद में किया गया।
जिला से ‘‘बालोद के रंग’’ सांस्कृतिक मंच के कलाकारगण श्री खुमेष दास मानिकपुरी, तेज कुमार सेन, सुमित हरपाल, टोमन्द्र तारम तथा सुश्री पुजा निषाद के द्वारा जिला बालोद के विभिन्न हॉट-बाजारों तथा विभिन्न मंचो में अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता में महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वाहन किया गया।