जमीन मामले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं

0
214

*जमीन मामले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों पर कार्यवाही नही करने तथा शहर के होटलों में नाबालिगों को कमरा देने व नशा परोसे जाने के विरोध मे जनता कांग्रेस जोगी जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने सौंपा ज्ञापन*
*हम छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ नही बनने देंगे : शमसुल आलम जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष*
राजनादगांव : आज जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में जोगी कार्यकर्ताओ ने विगत दिनों जमीन खरीदी बिक्री के मामले में चिखली निवासी पवन चौहान के साथ मारपीट कर आरोपियों द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया जिसमे मुख्य रूप से वर्तमान महापौर श्री हेमा देशमुख जी के पति पूर्व महापौर सुदेश देशमुख सहित ,बबलू सोनी व सूरज की गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने तथा शहर के बीच स्थित होटलों में नाबालिगों को कमरा देने व नशा परोसने वालों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि संस्कारधानी किसी न किसी आपराधिक मामलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है, आए दिन यहां कोई न कोई आपराधिक कृत्य हो रहे है, जिससे हमारे संस्कारधानी की छवि धूमिल हो रही है। हमारे मुख्यमंत्री कहते है आपराधिक मामलों में कमी आई है जबकि यहा तो उनकी ही पार्टी के बड़े नेता आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए जा रहे हैं पर सरकार उनकी है इसलिए इनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे ही होटल राइलीज में बड़े मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त होने का दावा करते हुए वहा खुलेआम नाबालिगों को कमरा देकर नशा परोसा जा रहा है जिनके अश्लील वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जनता कांग्रेस जोगी संस्कारधानी को अपराध का गढ़ नही बनने देगी। यदि 7 दिन के भीतर उक्त दोनों मामलों में कार्यवाही नही की जाती है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में जनता कांग्रेस जोगी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगी। इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के साथ युवा शहर जिला अध्यक्ष बिलाल सोलीन खान, नमन पटेल, टिकेश नेताम,संदीप सूर्यवंशी ,संदीप साहू ,तामु पटेल, रोहित ठाकुर,विकास नेताम, मुकेश पटेल,रोशन पटेल, रितेश साहू, शाहिल मारकंडे,गुलशन मंडले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here