*थाना पामेड़, केरिपु 151 और कोबरा 204 की, एमसीपी कार्यवाही के दौरान ,जारपल्ली जनताना सरकार अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार,धरमाराम चिन्तावागु कैम्प पर, फायरिंग करने की घटना में था शामिल*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
101

*थाना पामेड़, केरिपु 151 और कोबरा 204 की, एमसीपी कार्यवाही के दौरान ,जारपल्ली जनताना सरकार अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार,धरमाराम चिन्तावागु कैम्प पर, फायरिंग करने की घटना में था शामिल*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*थाना पामेड़, कोबरा 204 और केरिपु 151 की संयुक्त कार्यवाही*

बीजापुर::::::::जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17-01-2023 को थाना पामेड़, कोबरा 204 एवं केरिपु 151 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा पामेड़- तोंगगुड़ा मार्ग पर एमसीपी लगाया गया था ।

एमसीपी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर अपनी उपस्थित छुपाने एवं भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया ।

पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ पर अपना नाम :-

1- पोड़ियम समैया पिता पेन्टैया उम्र 36 वर्ष निवासी जारपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर,
बताया जो जारपल्ली जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर संगठन में सक्रिय है ।

थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत ,दिनांक 24-04-2022 को धरमारम, चिन्तावागु कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है, पकड़ गये माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में एक स्थाई वारंट लंबित है ।

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना पामेड़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here