शासन की रोजगार मूलक योजनाओ से नक्सली पीड़ित परिवारों की प्राथमिकता से जोड़े- कलेक्टर,,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर ,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हएु विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मनरेगा, गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में कुपोषण की समस्या से निपटने युद्धस्तर पर कार्य करने, एनीमिक महिलाओं कुपोषित बच्चों एवं किशोरियों को चिन्हित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित अधिक व्यक्तियों को शासन की महती योजनाओं की पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की पहुँच सुनिश्चित करने उन्हें पालकों की कांउसलिंग कर 15 दिवस तक निश्चित तौर पर रखते हुए कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मलेरिया एवं संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए, शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, धुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठानों में आजिविका मूलक गतिविधियों का संचालन, पशुधन हेतु चारे की व्यापक व्यवस्था करने पैरादान का लक्ष्य को पूरा करने, वन अधिकार प्राप्त कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड सहित मनरेगा अंतर्गत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण कर आजिविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। लोक सेवा गांरटी अंतर्गत विभिन्न सेवाओं का लंबित प्रकरण समय-सीमा में निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार सीडिंग के कार्यो की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी गण एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर , सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।