*भोपाल पटनम जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ने , ग्राम दुधेडा कन्या माध्यमिक आश्रम भवन , स्थल चयन कर भूमि पूजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
153

*भोपाल पटनम जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ने , ग्राम दुधेडा कन्या माध्यमिक आश्रम भवन , स्थल चयन कर भूमि पूजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर, भोपाल पटनम:::::::माननीय प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी, माननीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम शाह मंडावी जी, माननीया श्रीमति निर्मला मरपल्ली जी अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम के प्रयास एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों के मांगनुसार वर्षों से मद्देड में विस्थापित कन्या माध्यमिक आश्रम दुधेड़ा का भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन कर लिया गया है।

अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम श्रीमति निर्मला मरपल्ली एवं ग्राम दुधेडा के ग्रामीणों के उपस्थिति में आश्रम भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन कर लिया गया है।

विदित हो कि वर्ष 2003 में बस्तर विशेष पैकेज के तहत् बस्तर संभाग में आदिवासी क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले बच्चों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आश्रमों की स्वीकृति दी है।

इसमें से एक कन्या माध्यमिक आश्रम दुधेड़ा भी था, जो वर्ष 2003 से संचालित हो रहा था।

बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2013 में मद्देड विस्थापित किया गया था।

दस साल बाद ग्राम दुधेडा में कन्या माध्यमिक आश्रम भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन कर भूमि पूजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here