* जिले में छत्तीसगढ़ परिचारिका ,कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक की , बस्तर संभाग की अध्यक्ष मंजुलता सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव हुआ*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
221

* जिले में छत्तीसगढ़ परिचारिका ,कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक की , बस्तर संभाग की अध्यक्ष मंजुलता सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव हुआ*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की आज बैठक की गई ।

जिसमे बस्तर संभाग की अध्यक्ष मंजुलता सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव कराया गया।

बीजापुर में जिला अध्यक्ष की स्थानातरण के उपरांत बीजापुर जिला अध्यक्ष की चुनाव कराया गया।

जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंशिला बैस एवम बस्तर जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना दास, उपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति एली की उपस्थिति में बीजापुर में चुनाव सम्पन्न कराया गया ।

जिसमे प्रमुख रूप से संघ ने सभी को नई दायित्व सौंपा गया।

चुनाव की प्रक्रिया पर सभी की सर्वसहमति से पदाधिकारी के पद पर चुना गया।

संघ ने नए दायित्व मिलने पर लोगो को परिचारिका संघ की ओर से सभी को बधाई दी गई।

जिसको लेकर एक प्रतिनिधित्व अब अपनी संघ के तरफ से तैयार की गई है ,किसी समस्या या वार्तालाप या ज्ञापन देने की संदर्भ में इनकी अहम भूमिका रहेगी जो लोगो के हित मे रहेगा।

चुनाव के बाद जिन्हें दायत्व मिली है वे निम्न है
बीजापुर जिले का जिला अध्यक्ष- श्रीमती गौरी हुसैन को बनाया गया है,उपाध्यक्ष – श्रीमती डी. शिल्पा,
सचिव – सुश्री गुंजन यादव,कोषाध्यक्ष – श्री अजय प्रधान,
सहकोषाध्यक्ष – सुश्री चम्पी कश्यप,मीडिया प्रभारी श्रीअरुण नाग,सहायक मीडिया प्रभारी – श्रीउमेन्द्र मंडावी जिला महामंत्री – श्रीमती अनिता मिंज,

संघ ने नई जिम्मेदारी संगठन सौंप दी है। और नियम के तहत चुनाव सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here