*वन विभाग की बड़ी कार्यवाही…..पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
446

बिग ब्रेकिंग – वन विभाग की बड़ी कार्यवाही – टाटा योद्धा में अवैध परिवहन करते 10 नग सागौन इमारती लकड़ी के साथ जब्त

घरघोड़ा:- दिनांक 4 जनवरी 23 को घरघोडा वन विभाग द्वारा अवैध रूप से टाटा योद्धा गाड़ी न OD 14 T 5125 में 10 नग सागौन इमारती लकड़ी परिवहन करते पकड़ा गया है जिस पर वन विभाग घरघोडा द्वारा वन अपराध प्रकरण क्र 4990/01 दिनाँक 4/1/2023 जारी कर जब्ती की कार्यवाही की गई । जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत टेंडा नवापारा से डेहरीडीह मार्ग में भागते हुए गाड़ी को पकड़ा गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र कुमार गंडेचा डिप्टी रेंजर मिलन भगत विजय भगत वन रक्षक सुनील धृतलहरे मुकेश राठिया शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here