मनीष कौशिक की रिपोर्ट
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला में आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत शहीद वीर नारायण जी की स्मृति में कार्यक्रम में कन्या छात्रवास ,
बालक छात्रा वास तथा एकलव्य व एनसीसी के बच्चो के साथ प्रभात फेरी , चित्र कला ,वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम पुस्तक विवेचन का कार्यक्रम भी अध्यक्ष द्वारा किया गया अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में बच्चों को स्कूल में हॉस्टल में वहां के रहन-सहन के बारे में बताया स्कूली बच्चे ने तेज कुंवर नेताम को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखाई दिये जिसमें मुख्य रुप से नारायण लाल खंडेलवाल कन्हैया सिंह राजपूत धनंजय पांडे दिलीप सिंगने मनीष कौशिक मीना मांझी साथ ही श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त मोहला मानपुर आ. चौकी दनेश्वर कंवर मंडल संयोजक मोहला श्रीमती कालामे अधीक्षक आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास श्रद्धा देशमुख प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मोहला ओम प्रकाश ठाकुर अधीक्षक प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मोहला भूआर्य (अधीक्षक प्रीमैट्रिक बाला छात्रावास मोहला आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ !