*प्रभारी मंत्री श्री. कवासी लखमा ने बीजापुर नगरपालिका को दिया 11 करोड़ 30 लाख के विकास कार्यों की सौगात*
* 9 करोड़ 62 लाख की लागत से कुल, 85 कार्यों का भूमि पूजन एवं, 1 करोड़ 70 लाख का लोकार्पण*
*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर मे लगातार बदलाव का नजारा देखने मिल रहा है अब बीजापुर बदल रहा है अंदरूनी क्षेत्रों मे अब बम बारुद के जगह स्कूलों की घंटी बज रही है बंद स्कूलों को खोला गया है ताकि सुदूर अंचल के आदिवासी बच्चे शिक्षित हो सके प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे बीजापुर विकास की गति तेज हुई है लोग मुख्य धारा से जुड़कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़कर लाभ ले रहे है किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति मिली है, लगातार वन अधिकार पत्र प्रदाय कर आदिवासियों को खेती किसानी से जोड़ रहे है भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण, कृषि बागवानी, उद्यानिकी फसलों एवं पशुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे किसानों को आमदनी मे वृद्धि हो रही है किसान खुशहाल नजर आ रहे है वहीं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना से पंजीकृत किसानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है पहली बार शहरी क्षेत्रों में भी वनअधिकार पट्टा दिया जा रहा है,वहीं भूमिहीन किसान, गायता पेरमा मांझी को भी हर साल 7 हजार रुपए दिए जा रहे है ।इस दौरान मंत्री ने विकास कार्यों को तेजी के साथ और गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए।वहीं विधायक श्री मंडावी को क्षेत्र की जनता के मांग को प्रमुखता से उठाने और विकास का सौगात देने मे अहम भूमिका बताया।इस दौरान विधायक श्री मंडावी ने विकास कार्यों की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया।नगरपालिका मे विकास कार्यों के अन्तर्गत
अद्यो संरचना मद अंतर्गत नगर पालिका परिषद बीजापुर के समस्त वार्डों में 4 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कुल 45 कार्य । 64.74 लाख की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अर्न्तगत 05 कार्य। 192.33 लाख की लागत से नया बस स्टैण्ड बीजापुर में व्यवसायिक परिसर का निर्माण कार्य एवं 209.45 लाख की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अर्न्तगत नगरपालिका परिषद बीजापुर के विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन, रंगमंच,सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं आरसीसी पुलिया निर्माण के 34 कार्य इस तरह कुल 962.64 लाख की लागत से 85 कार्यों का भूमिपूजन किया। वहीं 170 लाख की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास निधि एवं अद्योसंरचना मद से विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क, आरसीसी नाली, मुक्तिधाम उन्नयन एवं अन्य कार्य मिलाकर कुल 18 कार्यों का लोकार्पण किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस कमेटी बिजापुर अध्यक्ष लालू राठौर,उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कयश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज खान,जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम,नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर,कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी सीएमओ नगरपालिका विकास सर्वे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।