*मोहला में शहीद वीर नारायण जी की स्मृति में कार्यक्रम में कन्या छात्रवास , बालक छात्रा वास तथा एकलव्य व एनसीसी के बच्चो के साथ प्रभात फेरी , चित्र कला ,वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया….पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
282

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला मेंआदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत शहीद वीर नारायण जी की स्मृति में कार्यक्रम में कन्या छात्रवास ,

बालक छात्रा वास तथा एकलव्य व एनसीसी के बच्चो के साथ प्रभात फेरी , चित्र कला ,वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री श्रीकांत दुबे (सहायक आयुक्त मोहला मानपुर आ. चौकी) श्री दनेश्वर कंवर (मंडल संयोजक मोहला)

श्रीमती कालामे (अधीक्षक आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास)

श्रद्धा देशमुख प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मोहला

 


श्री ओम प्रकाश ठाकुर (अधीक्षक प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मोहला 1)
श्री भूआर्य (अधीक्षक प्रीमैट्रिक बाला छात्रावास मोहला 2)

 


श्री राधेश्याम नेताम (अधीक्षक प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास कोर्राम टोला) श्री रवि रावत (अधीक्षक प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मारी )तथा मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच महोदय श्री अब्दुल खालिक खान (उपसरपंच) जनपद सदस्य श्रीमती लोंहरे जी एवं पालक समूह के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here