विधायक विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने 129 छात्राओं को किया सायकल वितरण,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर
मंगलवार को स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल बिजापुर में बिजापुर के विधायक विक्रम शाह मण्डावी कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओं को 129 छात्राओं सायकल वितरण किया गया है। इसके पहले अतिथियों ने माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
उपस्थित छात्र छात्राओं को विधायक विक्रम मण्डावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसके तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।उन्होंने आगे कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है और जिस भी विषय मे रुचि है उसे पुरा करने के लिए परिश्रम करें और अपने रुचि को अपने शिक्षक व माता पिता को जरूर बताएं ताकि वे आपके आगे बढ़ने में आपके सहायक बनेंगे।
उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा “बीजापुर का स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर जिले का पहला स्कूल है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये, शासन की योजना के तहत सायकल वितरण किया जा रहा है, जिससे की छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।” जिला पंचायत सदस्या व बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, वरिष्ठ पार्षद कलाम खान, सहायक प्रवक्ता प्रवीण उद्दे के अलावा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित रही।