आईपीएस अक्षय कुमार के निर्देशन मे जिला MMC में महाराष्ट्र निर्मित दारू की कई पेटी का जखीरा बरामद अवैध कारोबार करने वाले के मन मे दहशत का माहौल थाना औधी एवं साइबर की संयुक्त कार्रवाई पढ़े पूरी खबर

0
254

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

 

*थाना औंधी, जिला मोहला -मानपुर-अंबागढ़चौकी पुलिस की आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही*

*अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रखी जा रही पैनी नजर*

*आरोपी के कब्जे से 6 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 15 लीटर देशी महुआ शराब जप्त*

पुलिस अधीक्षक श्री यदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार व अनुविभागिय पुलिस मानपुर के मार्गदर्शन में थाना औंधी पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम साल्हेभट्टी में घेराबंदी कर आरोपी गणेश भूरा पिता बलिया भूरा उम्र 31 वर्ष निवासी साल्हेभट्टी को धर दबोचा गया जिसके कब्जे से 3 पेटी गोवा शराब, 1 पेटी बैगपाइपर शराब, 1 पेटी मैकडॉवेल नंबर-1, 06 बोतल 8pm शराब, 5 कैन बियर 5000 एवं 15 लीटर देसी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक …../22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना औंधी पुलिस स्टाफ एवं साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here