राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिसम्बर में,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर- समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन कुल 9 सेक्टर अपेरल, बैकिंग एवं फायनेंसियल, आईटी हेल्थकेयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टक, मेनुफेक्चिरिंग रिटेल एवं सिक्युरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न 90 कंपनियों से प्राप्त 64616 रिक्तियों हेतु किया जा रहा है। मेगा प्लेसमेंट कैंप माह दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है। अतः अधिक से अधिक संख्या में मेगा प्लेसमेंट कैम्प, रायपुर में भाग लेने हेतु इच्छुक गूगल फार्म के लिंक में अपनी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उक्त मेगा प्लेसमेंट कैम्प में चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया जावेगा। सेक्टर वार रिक्त पदों का विवरण रोजगार सेवा के विभागीय वेबसाईट www.cgemployment.gov.in या जिला बीजापुर के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर के टेलीग्राम ग्रुप लिंक https://t.me/employ_office_bijapur _cg में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।