*नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेड़, माओवादी, सर्च कार्यवाही मे मौके से 04 एसबीएमएल रायफल, 05 नग 12 बोर की जिंदा कारतुस, टिफिन बम, पटाखा, पिटठू, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट एवं अन्य सामग्री बरामद,*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::थाना उसूर, डीआरजी, कोबरा 210 की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, टेकमेटला, भुसापुर की ओर निकली थी माओवादी विरोधी अभियान पर,
दिनांक 30/11/2022 के अपरान्ह् 03:00 बजे नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेड़
जंगल का फायदा उठा भाग खड़े हुए माओवादी, सर्च कार्यवाही मे मौके से 04 एसबीएमएल रायफल, 05 नग 12 बोर की जिंदा कारतुस, टिफिन बम, पटाखा, पिटठू, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट एवं अन्य सामग्री बरामद*
दिनांक 30-11-2022 को थाना उसूर, डीआरजी, कोबरा 210 एवं की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर नेलाकांकेर, भुसापुर, टेकमेटला की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान दिनांक 30-11-2022 के लगभग अपरान्ह् 03:00 बजे नेलाकांकेर नाला के पास हथियार बंद माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिये जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल नाला का आड़ लेकर भाग खड़े हुए । फायरिंग बंद होने पर सर्च के दौरान मौके से 04 नग एसबीएमएल रायफल, 05 नग 12बोर की जिंदा कारतुस, 01 टिफिन बम, पटाखा, पिट्ठू, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया ।