*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में एनीमिया मुक्त बीजापुर कार्यक्रम के तहत किया गया एनीमिया जांच* ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
73

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में एनीमिया मुक्त बीजापुर कार्यक्रम के तहत किया गया एनीमिया जांच*

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर 30नवंबर 2022-
कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार और डाॅ सुनील भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले मे एनीमिया मुक्त बीजापुर कार्यक्रम के द्वितीय चरण अंतर्गत जिले के किशोर एंव स्कूली बच्चों (10 से 19 वर्ष) की एनीमिया जांच की जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में लगभग दस हजार बच्चों का एनीमिया जांच किया जाएगा।
शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज- यूनिसेफ की ओर से बच्चो को सही पोषण के संबध मे, आयरन फोलिक अनुपूरण कार्यक्रम के बारे मे जागरुक किया गया।
साथ ही शाला त्यागी बच्चे ऑनलाइन सेफ्टी, किशोर मैत्री स्वास्थ्य क्लिनीक, आजीविका कॉलेज में चलने वाले कोर्स के बारे में विस्तृत संवेदीकरण जिला समन्वयक सी-3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा किया। और नीति आयोग पिरामल फाॅउन्डेशन के जुबेर आलम ने स्वास्थ,पोषण और स्वच्छता के बारे बताया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य श्री गोवर्धन झाडी अध्यापिका लक्ष्मी पटेल, संगीता दरु, प्रधान पाठक सत्यजीत राणा,सुरेश कुमार ध्रुव, अमर सिंह मरकाम,पंचराम गुल, स्कूल छात्राएं उपस्थित थे।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ अध्यापक और छात्राओ ने प्रयास किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here