* गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में, बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली ,छत्तीसगढ-उडीसा सीमा पर, नगरनार पुलिस की कार्यवाही *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
93

* गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में, बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली ,छत्तीसगढ-उडीसा सीमा पर, नगरनार पुलिस की कार्यवाही *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर :::::: गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा है।

थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्यवाही टीम गठित किया गया था ।

छत्तीसगढ-उडीसा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक कार क्रमांक एच.आर.-26-ए.आर.-8990 को रोककर चेक किया गया जिसमें दो संदेही मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम ताम्रकार निवासी मध्य प्रदेश एवं कमला पाण्डे निवासी उत्तर प्रदेश को होना बताया।

जिसकी तलाशी लेने उनके कार से गांजा जैसे गंध आने पर उनके कार की सुक्ष्म रूप से तलाशी एवं संदिग्धों से कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके द्वारा बैक लाईट के अंदर एवं स्टेपनी रखने के स्थान पर छिपाकर रखे थे गांजा ।

कार की पूर्ण रूप से तलाशी लेने पर उनके कार के अंदर से 56 किलोग्राम गांजा मिला ।

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेही शिवम ताम्रकार एवं कमला पाण्डे के द्वारा गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया ।

पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त गांजा को उडीसा से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने हेतु तस्करी करना स्वीकार किया।

आरोपी शिवम ताम्रकार एवं कमला पाण्डे का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

आरोपी के कब्जे से 56 किलोग्राम गांजा, 01 कार क्रमांक एच.आर.-26-ए.आर.-8990, मोबाईल 01 नग एवं 3000/-रूपये नगद जप्त किया गया है।

मामले में दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 5,60,000/- रूपये आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here