* सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक शुरू, कैबिनेट में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पेश, धान खरीदी को लेकर भी चर्चा*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर::::::::::::छत्तीसगढ़ लोक सेवा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।
बता दें कि इसके बाद एक व दो दिसंबर को विशेष सत्र में विधेयक को पारित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नई भर्तियों पर रोक लग गई है। कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उसके परिणाम जारी नहीं किए जा रहे हैं। यही वजह है कि कैबिनेट की बैठक को लेकर सबसे ज्यादा युवाओं की नजर है। युवाओं को उम्मीद है कि सरकार ऐसा हल निकालेगी, जिससे परीक्षाओं पर लगी रोक हट सके।
कैबिनेट की मुहर लगने के बाद एक व दो दिसंबर को विशेष सत्र में चर्चा होगी। प्रस्ताव को सर्व सहमति से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भाजपा भी आरक्षण के पक्ष में है।
इसके अलावा कैबिनेट में डॉ. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा धान खरीदी को लेकर भी चर्चा होगी। इस साल धान खरीदी की रफ्तार कम है। सरकार इस पर चर्चा कर सकती है ।ा