*ग्राम पेदामाटूर के सभी ग्रामीणों को घर पर शुद्ध पेयजल शासन ने कराई मुहैया* *भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
57

*ग्राम पेदामाटूर के सभी ग्रामीणों को घर पर शुद्ध पेयजल
शासन ने कराई मुहैया*
*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

भोपालपटनम:::::::: पेदामाटूर गांव की कुल 76 परिवारों के घरो पर जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रुप वाटर सप्लाय के माध्यम से गांव के सभी घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर जल प्रदाय किया जा रहा है।

पूर्व में गांव में पेयजल हेतु 18 हेण्डपंप खनन किया गया था लोगो को पीने एवं निस्तारी के लिए हैण्डपंप जाना पडता था, बारिश, गर्मी सहित विभिन्न मौसम में पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।

छोटे बच्चों की घर पर छोड़कर गृहणिया लंबी कतार लगाकर पानी लाने जाते थे विपरीत मौसम समस्या और भी बड़ी हो जाती थी किन्तु अब ग्रामीण खुश है, उत्साहित कि उनके घरों पीने का एवं निस्तारी हेतु पर्याप्त जल की आपूर्ति हो रही है। सरपंच कुमारी सरस्वती कोरम बताते हैं कि घर पहुंच पानी की सुविधा से लोग बहुत खुश है, समय की बचत हो रही है और किसी भी मौसम में अब बिना कठिनाई के घर पर पर्याप्त जल उपलबघ हो रहा है।

सचिव कुम्भा सत्यम ने बताया कि समय-समय पर मोटर चालू कर पानी भरने का कार्य आपरेटर द्वारा किया जा रहे है जिससे लोगो को सही समय पर पर्याप्त पानी मिल रही है।

2 नवम्बर को हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उप अभियंता श्री. डी.आर. बंजारे को प्रदान किया गया।

ग्रामवासी विजय कुरसम के द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम पेदामाटूर के सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है।

ग्रामवासी ने घर पहुंच जल प्रदाय के इस योजना के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here