*विकासखण्ड स्तरीय, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का, विधायक ने किया शुभारंभ,,,*
*,,,,,, मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,*
बीजापुर – पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखण्ड स्तरीय आयोजन भैरमगढ़ ब्लाक के भैरमबाबा खेल मैदान में हुआ क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि हमारे सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलों के आयोजन से लोगों में उत्साह का संचार हुआ है सभी लोगों ने खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, बांटी, भौरा, फुगड़ी जैसे खेल खेला है।
किन्तु व्यापक स्तर पर आयोजन नहीं हुआ छत्तीसगढ़ के सरकार के पहल पर आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने छुपी हुई प्रतिभा को दिखा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप सहित जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।