भानूप्रतापपुर, शिवसेना भानुप्रतापपुर इकाई द्वारा विभिन्न पुल पुलिया सड़क आदि की जन समस्याओं को लेकर अनुभाग अधिकारी राजस्व भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि भानुप्रतापपुर के आसपास स्थित ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं ग्राम पंचायत मुल्ले के सड़क की समस्याओं को लेकर कई बार वहां की जनता द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रशासन के समक्ष आवेदन निवेदन किया गया किंतु प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शिवसेना उनकी मांगों को लेकर पुनः आपके पास ज्ञापन सौंप रही है अगर इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो शिवसेना जन आंदोलन प्रारंभ करेगी। इन ग्रामीणों की यह मांग प्रमुख रूप से है ग्राम पंचायत नारायणपुर के भानूप्रतापपुर तालाब से लेकर कुकरी पारा तक पक्की सीसी सड़क का निर्माण किया जाए। ग्राम पंचायत मुल्ले में कांकेर रोड नाका से लेकर मिर्ची पारा तक पक्की सीसी सड़क का निर्माण किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा, खेमलाल महला, रितेश कोराम, धर्मेंद्र यादव, अनी कंदर ताराम , अनीश नरेटी, आकाश यादव, मानकुर, राजा साहू, दीपक कोरेटी एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दीपक कोरेटी शिवसेना भानूप्रतापपुर