*नगर पंचायत भोपालपटनम में, टेंडर प्रक्रिया में गोलमाल **,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,*

0
99

*नगर पंचायत भोपालपटनम में, टेंडर प्रक्रिया में गोलमाल **,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,*

*जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो, 11 कामो की जो निविदा बुलाया गया , उसे स्थगित न करें*

भोपाल पटनम::::::::: नगर पंचायत भोपालपटनम में विभिन्न कार्यो के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी जिसकी अंतिम तिथि आवेदन प्रस्तुत करने की 28 अक्टूबर थी एव निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 31 अक्टूबर नियत थी ।

आज नगर पंचायत में समस्त ठेकेदार निविदा प्रपत्र लेने पहुँचे थे इस बीच लगभग 2 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो की निविदाएं की बात सामने आई नगर पंचायत भोपालपटनम के सीएमओ ने नगर पंचायत को बिना विस्वास में लिए गुपचुप तरीके से निविदा बुलवा लिया जिसकी भनक नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और न ही पार्षदों को थी ।

जब वँहा उपस्थिति ठेकेदारों को इसकी भनक लगी तब उपस्थित पार्षद के साथ ठेकेदार ने सीएमओ से इसकी जानकारी चाही तो उन्होंने आनन फानन में निविदा को स्थगित करने की बात करते हुए सूचना पटल में स्थगित होने का आदेश चस्पा कर दिया जब इस बात को सीएमओ से पूछा गया कि स्थगित क्यों किया गया तो उन्होंने निविदा प्रक्रिया में त्रुटि होने की बात कही ।

सवाल उठता है कि आखिर निविदा प्रपत्र आवेदन देने के एक दिन पहले ही त्रुटि की बात करते सूचना पटल पर आदेश चस्पा क्यों किया गया आखिर इसके पिछे कौंन है ।

जबकि निविदा प्रकाशित की खबर कार्यलय के सम्बंधित शाखा प्रभारी को नही है न ही सीएमओ ने प्रकाशन के आदेश होने की बात तो की पर आदेश को देखने की बात की गई तो उन्होंने गोलमाल जबाब देकर आदेश नही दिखा पाए ।

पूरे मामले पर जो खबर मेरे संज्ञान में आया यह है कि ठेकेदार ओर सीएमओ भोपालपटनम दोनों मिलकर गुपचुप तरीके से टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर ठेकेदार को लाभ पहुँचाने का मकसद था भारीभरकम कमीशन तय किया गया था ।
माननीय कलेक्टर महोदय जी मामले को संज्ञान में ले और निविदा को स्थगित नही करते हुए प्रक्रिया का पालन हो जिससे विज्ञापन की राशि की बचत हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here