बस्तर चेम्बर के पदाधिकारी पहुँचे बीजापुर ,स्थानीय व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत , चेंम्बर के पदाधिकारियों ने नगर के व्यापारियों से मुलाकात कर ,नए सदस्यों को भी जोड़ा,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर::::::बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने बीजापुर का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की , चेंम्बर के पदाधिकारियों का बीजापुर के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया , उसके बाद आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित होकर स्थानीय समस्याओं और अन्य विषयों पर चर्चा किये, जिस पर उपस्थित अध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री विमल बोथरा,उपाध्यक्ष चन्द्रेश चांडक,मोहर झा ने समस्या और सुझाव पर शीघ्र कार्य करने का विश्वास दिलाया।
बैठक के पश्चात बीजापुर के व्यापारियों के साथ शहर भृमण कर व्यापारियों से मुलाकात की और सदस्यों के रिन्यूअल व नए सदस्य 56 सहित कुल सदस्य संख्या 85 हुई,, अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि समयाभाव के कारण सभी व्यापारी तक नही पहुँच पाए,इसके लिए पुनः एक दौरा कर बचे हुए व्यापारियों से मुलाकात किया जाएगा,बीजापुर जिले के बचे हुए क्षेत्र सम्पन्न कर अन्य जिलों का दौरा भी शीघ्र किया जाएगा ।
आज की बैठक में चेम्बर के बीजापुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष ईश्वर सोनी,भोपालपट्टनम के इरशाद खान बीजापुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील साहू,पूर्व उपाध्यक्ष मदनलाल जी राठी,राजु गाँधी,सहित भंवर लाल केला, मोहनलाल सोनी ,संजय लुंकड़ सलाम खान,संजय जैन,दिलीप लुंकड़ तेजनारायण,नितेश पांडे गौतम राव,नरेश राठी,राजेश जैन, अनिल जंगम,रामदयाल जयसवाल,संतोष गुप्ता,अतुल गुप्ता,रामेश्वर शर्मा ,दिनेश राठी,मगराज खत्री,प्रणीत गुज्ज़ा,अशोक राठी,मनोज ,राहुल सोनी आदि बड़ी संख्या व्यापारी उपस्थित थे ।