हिम्मत हो विधायक में तो मेरे द्वारा लगाएं गए सारे आरोपों की निष्पक्ष जांच करा ले ,,,अजय सिंह सदस्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन
,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
भोपालपटनम
बीजापुर जिले के पमालवाय में पत्रवार्ता करते हए छत्तीसगढ़ शासन के युवा आयोग सदस्य श्री अजय सिंह ने क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी विवाह चेट्टी अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर फ़ोटो शेसन कर शोसल मीडिया में दिखावा करना अपनी लोकप्रियता बताते है मैं इनसे पूछ्ना चाहता हूँ। कि प्रदेश में 90 विधायक है। वे इस प्रकार के कार्यो से सुर्खियों में नही रहते है। वे क्षेत्रीय जनता का सेवा करते है ।किसी छोटे मोटे कार्यो को लेकर व्हाट्सएप फेसबुक में डालकर सुर्खियों में नही रहते है। श्री अजय सिंह क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी पर आरोप लगाते है कि सन 2020 में तत्कालीन जिला पंचायत सी ई ओ पोषण चेन्द्राकर के साथ मिलकर सरपंच सचिवों पर दबाव बनाकर 14 वे व 15 वे वित्त का फर्जी बिल बनाकर लाखों का राशि आहरण किया गया था। जिसकी शिखायत मैं तत्कालीन कलेक्टर श्री के डी कुंजाम से किया था।कलेक्टर के द्वारा वसूली का कार्यवाही करने की आस्वासन दिया गया था । इसी बीच जिला कलेक्टर बदल गए। इस प्रकार क्षेत्रीय विधायक के द्वारा सरपंच और सचिवों पर दबाव बनाकर पैसा आहरण करना निदनीय है । जिसका सही जांच किया जाए तो सरपंच और सचिव जेल चले जायेंगे। इसी बीच भोपालपट्टनम ब्लाक में जो जलसंसाधन विभाग के द्वारा 13 स्टाप डेमो का मरम्मत कार्यो में जो गबन का मामला था । उस विषय मे मेरी बात जिला पंचायत सी ई ओ हुआ था। जिस पर जिला पंचायत सी ई ओ का कहना है कि इन कार्यो को निरस्त किया गया है । इसमें कितना सत्यता है। पता नही जिसकी ऑफिसियल आदेशित कॉपी नही आती तब तक कितना सत्यता है। हम यकीन नही कर सकते। पिछले बार जो जलसंसाधन विभाग द्वारा अर्जुनल्ली पंचायत में 75 लाख का गबन मामले में वसूली आदेश हुआ है।यह भी सन्देह में है। इस सम्बंध में भी खुलासा नही हुआ है। मेरे द्वारा जो भी भ्रस्टाचार के आरोप विधायक जी पर लगाये गए है। पूरा सत्य साबित होता नजर आ रहा है। विधायक जी क्षेत्र के लोगो को गुमराह करने कें लिए पिछले लगभग 4 वर्षो से बिना स्वीकृत कार्यो का भी शिलान्यास व भूमिपूजन कर रहे है। मैं इनसे पूछना चाहता हूँ कि वे कब जनता को लोकार्पण करेंगे। वे सिर्फ अपने कुछ चाहते लोगो के साथ मिलकर जिले में भारी भ्रस्टाचार को अंजाम दे रहे है। इन आरोपो से बचने के लिए श्री मण्डावी ने मुझ पर आरोप लगा रहे है। कि मै शोशल मीडिया के सुर्खियों में रहता हूँ ।यह गलत व मनगढंत है। । मैं क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मण्डावी की भ्रस्टाचार की मुद्दों को पुख्ता सबूत के साथ उठा रहा हूँ। जिससे परेशान विधायक विक्रमं मण्डावी मुझ पर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। विधायक जी पूरी तरह भ्रस्टाचार में लिप्त है। अगर वे अपने आपको पाक शुद्द बता रहे है तो निष्पक्ष जांच किया जाए तो ।जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।